scorecardresearch

Holika Dahan 2022: होलिका दहन के लिए बस इतने देर है शुभ मुहूर्त, जानें त्वचा को होली के रंग से कैसे बचाएं?

होली के रंगों से पहले शुभ मुहूर्त को देखते हुए होलिका दहन किया जाता है, इसके बाद अगले दिन रंगों और गुलाल से होली खेली जाती है, रंग और उल्लास का पर्व होली फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. आपतको बता दें कि आज शुभ मुहूर्त रात 9 बजकर 6 मिनट से शुरू होगा. रात 10 बजकर 16 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा, यानी होलिका दहन के लिए कुल 1 घंटा 10 मिनट का समय रहेगा.कल होली है ऐसे में इस बात का भी खास ख्याल रखने के जरूरत है कि आप अपनी त्वचा को होली के रंग से कैसे बचाएं...क्या करें की होली का रंग भी चढ़े और सुरक्षित भी बचे रहें. देखें ये रिपोर्ट.

The festival of colors is celebrated on the full moon of Shukla Paksha of Holi Falgun month. Let us tell you that today the auspicious time will start at 9.6 pm FoR Holika Dahan. There will be an auspicious time till 10.16 pm. Watch the video to know more.