scorecardresearch

Ram Mandir: रामलला के स्वागत के लिए दिल्ली के सदर बाजार में निकाली गई कलश यात्रा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

दिल्ली के सदर बाजार में भगवान राम के रंग में रंगा पूरा देश. इसका मुख्य मकसद हर वर्ग के व्यापारियों के अंदर भाईचारा लाना है. ताकि व्यापारियों को लगे कि हमारा अयोध्या यहीं सज गया है. इस कलश यात्रा का लोग जगह-जगह स्वागत करेंगे और हर धर्म के लोग इसमें शामिल होंगे. ये 4 किलोमीटर से भी बड़ी शोभायात्रा है.

The entire country is colored in the colors of Lord Ram. In delhi Sadar Bazar people are taking out a procession. Its main objective is to bring brotherhood among businessmen of every class. So that the traders feel that our Ayodhya is here. This is a procession of more than 4 kilometres.