scorecardresearch

Vasant Panchami: कैसे करें माँ सरस्वती की उपासना, किन बातों का रखें ख्याल

इस दिन पीले, बसंती या सफ़ेद वस्त्र धारण करें ,काले या लाल वस्त्र नहीं. तत्पश्चात पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके पूजा की शुरुआत करें. सूर्योदय के बाद ढाई घंटे या सूर्यास्त के बाद के ढाई घंटे का प्रयोग इस कार्य के लिए करें. माँ सरस्वती को श्वेत चन्दन और पीले तथा सफ़ेद पुष्प अवश्य अर्पित करें. प्रसाद में मिसरी,दही और लावा समर्पित करें. केसर मिश्रित खीर अर्पित करना सर्वोत्तम होगा. माँ सरस्वती के मूल मंत्र "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" का जाप करें. जाप के बाद प्रसाद ग्रहण करें.

In this video, Pandit Shailendra Pandey explains how worshiping Goddess Saraswati on the day of Vasant Panchami is beneficial.