ज्योतिषी कहते हैं कि बुध बुद्धि का ग्रह है और गणपति की आराधान से बुध मजबूत होता है. जब बुध मजबूत होता है तो व्यक्ति बुद्धिमान, ज्ञानवान और गुणवान बन जाता है. इसलिए आज हम आपको बताएंगे भगवान गणेश से शिक्षा और ज्ञान का वरदान पाने के उपाय.
Astrologers say that Mercury is the planet of intelligence and worshiping Ganapati strengthens Mercury. When Mercury is strong then the person becomes intelligent, knowledgeable and virtuous. Therefore, today we will tell you the ways to get the blessing of education and knowledge from Lord Ganesha.