scorecardresearch

Sawan First Day: तीर्थ नगरी हरिद्वार में सावन के पहले दिन कांवड़ियों की भारी भीड़, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

आज सावन का पहला दिन है. आखिरकार वो पवित्र बेला आ ही गई. जिसका शिवभक्तों को बेसब्री से इंतज़ार था. देशभर के शिव मंदिर आस्था और भक्ति के रंगों से सजे हैं. बम-बम भोले के जयघोष के साथ भक्त, महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. उनका पूजन-अर्चन कर रहे हैं. इस बार आस्था का ये मेला पूरे 59 दिन चलेगा. तीर्थ नगरी हरिद्वार में सावन के पहले दिन काफी रौनक दिखी. वहां कांवड़ मेले की शुरूआत हो चुकी है. देखिए सावन की पहली छटा की एक झलक.

Today is the first day of Sawan. Shiva temples across the country are decorated. Devotees are performing Jalabhishek of Mahadev with chants of Bam-Bam Bhole. Watch the video to know more.