scorecardresearch

Ganesh Chaturthi 2025: हैदराबाद के सिकंदराबाद में गणेश चतुर्थी का अनोखा उत्सव, हरियाली और हाइड्रोलिक मूर्ति का दिया संदेश

गणेश चतुर्थी का उत्सव देशभर में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है. हैदराबाद के सिकंदराबाद के वारसीगुड़ा इलाके में भी ऐसा ही उत्साह देखने को मिला है. यहाँ एक पंडाल कई सालों से लग रहा है, लेकिन इस साल इसका थीम हरियाली या इको-फ्रेंडली पंडाल है. इस पंडाल में असली पत्ते और पेड़ लगाए गए हैं, जिससे भक्तों को पेड़-पौधों के महत्व का संदेश दिया जा रहा है.