scorecardresearch

Ganga Dussehra 2023: गंगा दशहरा के दिन अगर किसी पवित्र नदी में स्नान ना कर पाएं तो क्या करें? जानिए

गंगा दशहरा के दिन गंगा स्नान करने और दान देने से व्यक्ति को सभी दुखों से मुक्ति मिल जाती है. कहते हैं इस दिन पूजा उपासना और गंगा स्नान से सभी पाप धुल जाते हैं और कई गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है. गंगा दशहरा के दिन किसी पवित्र नदी या गंगा नदी में स्नान करें और मां गंगा का ध्यान करके उनकी पूजा करें, उनके मंत्रों का जाप करें. जानिए इस दिन अगर किसी पवित्र नदी तक न जा पायें तो क्या करें.

The holy dip on Ganga Dussehra holds great significance in Hinduism. In this video, we explain what to do if you cannot reach a holy river on this day.