scorecardresearch

Acchi Baat: प्रभु की भक्ति में रम जाओ, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री जीवन के गहरे सत्य और क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला है. प्रवचन का सार है कि सांसारिक धन, दौलत और रिश्ते अस्थायी हैं, और अंत में केवल व्यक्ति के कर्म ही उसके साथ जाते हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'जीवन में संत आये ना, समझ जाइये तुम्हारी ज़िन्दगी में बसंत आया'. इस कार्यक्रम में समझाया गया है कि जीवन चार दिन का है, जिसमें बचपन, जवानी और बुढ़ापा पलक झपकते ही गुजर जाते हैं. यह प्रवचन श्रोताओं को मोह-माया त्यागकर अच्छे कर्म करने और भक्ति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है, क्योंकि मृत्यु के बाद केवल कर्मों की कमाई ही साथ रहती है. देखिए अच्छी बात.