हर साल रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) के बाद भाद्रपद कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है. कजरी तीज व्रत(Kajari Teej) को लेकर विवाहित महिला में खास मान्यताएं है. इस व्रत का संबंध भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ा है. जानिए कजरी तीज व्रत(Kajari Teej Vrat) की महिमा और व्रत का महत्व क्या है.