श्री कृष्ण के स्वरूप भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की भव्यता देखकर भक्तों का मन अति प्रसन्न हो जाता है. भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबे लोग कीर्तन करते हुए पुरी से निकलते हैं. मान्यता ये भी है कि भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पुण्य 100 यज्ञों के बराबर होता है. ये रथ यात्रा देश, धर्म और तमाम धार्मिक मान्यताओं से परे है. जानिए जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी खास और दिलचस्प बातें.
The festival of Jagannath Rath Yatra is celebrated on the second day of Shukla Paksha in the month of Ashadha. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we share some important points related to Jagannath Rath Yatra.