राजस्थान के पाली में यहां कृष्ण भक्ति के लिए मशहूर इस्कॉन केंद्र का भव्य तरीके से शुभारंभ किया गया. इस मौके पर भगवान कृष्ण से जुड़े भजनों और कीर्तन का ऐसा समां बंधा कि भक्त और श्रद्धालु झूमते दिखे. पूरा माहौल हरे राम हरे कृष्ण से गूंज उठा. इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए लिए बड़ी संख्या में लोग जोधपुर, बीकानेर और दूसरी जगहों से भी यहां पहुंचे थे.
The famous ISKCON center for Krishna devotion was inaugurated here in Pali, Rajasthan in a grand manner. On this occasion, there was such an amalgamation of bhajans and kirtans related to Lord Krishna that devotees and devotees were seen dancing. The whole atmosphere echoed with Hare Ram Hare Krishna. A large number of people had reached here from Jodhpur, Bikaner and other places also to participate in this program.