स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आस्था से लबरेज़ मेरठ का औघड़नाथ महादेव मंदिर भी नजर आया. यहां मंदिर में शिवलिंग के पास कुछ ऐसे डिज़ाइन किया गया जिससे पूरा आस्थामयी माहौल देशभक्ति से भर गया. फिलहाल तो आजादी के पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु भोलेबाबा के इस मंदिर में पहुंचे. तो चलिए दिखाते हैं इस मंदिर की आज़ादी के जश्न वाली तस्वीरें.
On the occasion of Independence Day, Aughadnath Mahadev Temple of Meerut full of faith was also seen. Here in the temple, such a design was made near the Shivling that the whole religious atmosphere was filled with patriotism.