फ़िल्म अभिनेत्री सारा अली खान बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में अध्यात्म के रंग में रंगी हुई नजर आईं। उन्होंने वाराणसी के दशाश्वमेघ गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शिरकत की। इसके बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी किए। सारा अली खान जब भी काशी आती हैं, गंगा आरती में शामिल होती हैं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन जरूर करती हैं। वह दशाश्वमेघ घाट पर होने वाली प्रसिद्ध संध्या गंगा आरती में श्रद्धापूर्वक शामिल हुईं।