scorecardresearch

Shivratri पर घर बैठे मिलेगा गंगाजल, डाक विभाग की खास पहल

23 जुलाई को शिवरात्रि के पावन अवसर पर महादेव पर गंगाजल चढ़ाने का विशेष महत्व है. जो भक्त हरिद्वार जाकर गंगाजल नहीं ला सकते, उनके लिए भारतीय डाक विभाग ने एक पहल की है. अब भक्त बिना हरिद्वार गए गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक कर पाएंगे. शिवरात्रि से पहले भारतीय डाक विभाग ने यह सुविधा उपलब्ध कराई है. अब वे भक्त आसानी से गंगाजल प्राप्त कर सकते हैं जो हरिद्वार नहीं जा सकते. वे ₹30 में गंगाजल की 200 एमएल की बोतल पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं और अपने घर पर ही जलाभिषेक कर सकते हैं. डाक विभाग द्वारा यह सुविधा पहले भी दी जाती रही है, लेकिन सावन के महीने में गंगाजल की मांग बढ़ जाती है. अम्बाला कैंट पोस्ट ऑफिस की ओर से हाथीखाना मंदिर में एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया है ताकि भक्त सीधे वहीं से गंगाजल ले सकें. पिछले साल अम्बाला में 24,000 से अधिक बोतलें बिकी थीं और इस बार अब तक 6,000 बोतलें बिक चुकी हैं.