scorecardresearch

Yamraj Dham: मृत्यु के देवता का पहला मंदिर चूरू में, जानिए कौन बना रहा ये टेंपल और क्यों?

प्रयागराज कुंभ में एक शिविर ऐसा है जहां यमराज की पूजा होती है.. राजस्थान के चुरू ज़िले से आई संयोगिता माता न सिर्फ यमराज की पूजा करती है बल्कि वो चुरू में यमराज का विशाल और भव्य मंदिर भी बनाने जा रही हैं. ये धरती का पहला यमराज धाम होगा.. वो 10 हज़ार वर्गफीट के क्षेत्र में मंदिर का निर्माण करने जा रही हैं. उनका कहना है कि यमराज के मंदिर में पूजन और दर्शन करने से लोगों का कल्याण होगा..संयोगिता माता ने यमराज के मंदिर के लिए संगम तट पहुंच कर गंगा की मिट्टी और गंगा जल लिया है जिसे लेकर वो राजस्थान रवाना हो रही हैं.