scorecardresearch

Jagannath Puri: भगवान जगन्नाथ के रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर, भव्य भाव के साथ कारीगर जुटे

जगन्नाथपुरी में आषाढ़ मास में होने वाली भगवान की रथ यात्रा की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, जिसके अंतर्गत भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के लिए भव्य रथों का निर्माण कार्य चल रहा है. कारीगरों के अनुसार, “तीन रथ के तुम का कार्य समाप्त हो चुका है” और पहियों के अन्य हिस्सों पर काम जारी है. अक्षय तृतीया पर लकड़ियों की विशेष पूजा के साथ शुरू हुई यह प्रक्रिया सैकड़ों कारीगरों की दो महीने की तपस्या और सात्विक जीवनशैली से पूरी होती है, और श्रद्धालु भी रथ निर्माण देखने पहुँच रहे हैं.