scorecardresearch

Puri: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के लिए विशाल रथों का निर्माण कार्य प्रगति पर

जगन्नाथपुरी में भगवान की रथ यात्रा के लिए रथों का निर्माण कार्य अक्षय तृतीया से प्रारंभ होकर अग्रसर है. कारीगरों के अनुसार, तीनों रथों के पहियों के 'तुम' का कार्य पूर्ण हो चुका है और 'बिंद' का काम जारी है; इस कार्य में सैकड़ों कारीगर सात्विक नियमों का पालन कर रहे हैं. आषाढ़ मास में होने वाली इस यात्रा के लिए पूरी नगरी में आस्था का वातावरण है.