पुरी में जगन्नाथ रथयात्रा संपन्न हो चुकी है. जगन्नाथ धाम में भाई-बहन के साथ मौसी के घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ जी वापस अपने धाम लौट चुके हैं. जगन्नाथ मंदिर में लौटने के बाद सुना बेशा की रस्म निभाई गई. परंपरा के मुताबिक देवी एवं देवताओं की रथ यात्रा की वापसी के बाद वाले दिन सोने के आभूषणों से भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और भगवान जगन्नाथ को सजाया जाता है. हर साल भगवान को नए जेवर जेवरात पहनाए जाते हैं. इस साल भगवान को 35 अलग अलग तरह के जेवरात से सुशोभित किया गया.
Jagannath Rath Yatra has been completed in Puri. Lord Jagannath ji has returned to his abode after reaching his aunt's house with his siblings in Jagannath Dham. Watch the Video to Know More.