राजकोट में जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नन्हे मुन्हे बच्चे राधा कृष्ण के मनमोहक रूप में सजे धजे दिखाई दिए। विश्व हिंदू परिषद ने अपनी 21वीं वार्षिक गोपी कृष्णा प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्र और छात्राएं भगवान कृष्ण और गोपियों का श्रृंगार कर मंच पर उतरे। इस विशेष अवसर पर इन बच्चों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।