जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक है और इसकी तैयारियां पूरे देश में जोरों पर हैं। इस पावन अवसर पर धौलपुर से सांप्रदायिक सौहार्द की एक नेक तस्वीर सामने आई है। यहाँ मुस्लिम समुदाय के भाई नन्हे कृष्ण को सजाने के लिए सुंदर पोशाकें बनाने का काम कर रहे हैं। ये रंग-बिरंगी पोशाकें आगरा, मथुरा, वृंदावन और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भेजी जाती हैं।