scorecardresearch

Krishna Janmashtami 2023: जन्माष्टमी को लेकर मंदिरों में दिख रहे उत्सव के रंग, एक दिन पहले से दिख रही गजब की रौनक

जन्माष्टमी को लेकर बुधवार से पूरा ब्रजमंडल जगमगा रहा है. जन्माष्टमी का त्योहार यहां भले आज मनाया जा रहा है. लेकिन उत्सव के रंग यहां एक दिन पहले से ही दिखने लगे. कृष्ण जन्मभूमि में जन्माष्टमी को लेकर बुधवार से ही गजब की रौनक दिख रही है. मंदिरों को ऐसे सजाया संवारा गया है कि किसी का भी देखते ही रहने का मन करें यहां जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है.

Janmashtami is celebrated with great enthusiasm in Braj. Lord Shri Krishna was born in Mathura. He had done all the pastimes in Braj at a young age. Therefore, Janmashtami is celebrated with great pomp in his birthplace and childhood home, Mathura and Vrindavan.