अब बात अमरनाथ धाम की. अमरनाथ यात्रा पर निकले महादेव के भक्त हिमलिंग के दर्शन के बाद खुद को धन्य-धन्य महसूस कर रहे हैं. मौसम की चुनौती के बीच पहले जत्थे में शामिल दस हजार से ज्यादा श्रद्धालु इन दिव्य पलों के गवाह बने. उन्हें वहां महादेव की पूजा, आरती में शामिल होने का सौभाग्य मिला. आलम ये रहा कि भक्तों के लगाए शिव के जयकारों से पवित्र अमरनाथ गुफा कुछ देर के लिए गूंज उठी.
Now let's talk about Amarnath Dham. Devotees of Mahadev who are on Amarnath Yatra are feeling blessed after seeing the Himalinga. Amidst the challenge of the weather, more than ten thousand devotees who were part of the first batch witnessed these divine moments.