scorecardresearch

Jhansi Patali Hanuman Temple: जमीन से 7 फीट नीचे है अनोखा हनुमान मंदिर, दीवार और जमीन से आता है पानी, जानिए कहां है ये मंदिर?

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अनोखा हनुमान मंदिर है, जो जमीन से लगभग छह से सात फीट नीचे स्थित है. इस मंदिर की दीवारों और जमीन से पूरे साल अपने आप पानी निकलता रहता है. मान्यता है कि यह पानी पाताल से आता है, और इसी वजह से इस मंदिर का नाम पाताली हनुमान मंदिर है.