गुरु ग्रह का गोचर विभिन्न राशियों एवं भारत की वैश्विक स्थिति पर अगले एक वर्ष तक प्रभाव डालेगा. एक ज्योतिष विशेषज्ञ के अनुसार, इतने सारे एडवर्सरीज के साथ अगर हमको रहना है तो वी कांट बी ए गुड बॉय और वो बैड बॉय इमेज थोड़ा लाना पड़ेगा. कर्क, सिंह और कन्या राशि के लिए उपाय बताए गए हैं, तथा देश में सुधारों की भी संभावना है.