मौली, कलावा या रक्षा सूत्र, कलाई पर बांधा जाने वाला ये धागा धार्मिक आस्था औऱ विश्वास से जुड़ा है. ईश्वर में आस्था रखने वाला हर व्यक्ति कलावा या रक्षा सूत्र बांधता है, लेकिन कलावा बांधने के लिए एक शुभ समय और शुभ वक्त होता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मौली या कलावा कब बांधते हैं और इससे जुड़ी सावधानियां क्या हैं.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Kalava and its benefits.