scorecardresearch

Kamika Ekadashi 2023: कामिका एकादशी पर कैसे करें पूजा-उपासना, जानें पूरी विधि

श्रावण कृष्णपक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. श्रावण मास में श्री हरि की पूजा अत्यंत फलदायी होती है. इसका पालन करने से व्यक्ति के पापों का नाश हो जाता है. इंसान के कर्मों को ध्यान में रखकर ही तो ऋषि-मुनियों ने व्रत और उपवास के नियम बनाए थे. एकादशी व्रत का सीधा सीधा प्रभाव मन और शरीर पर पड़ता है. मान्यता है कि एकादशी का व्रत विधि विधान से रखने पर प्राणी सभी दुखों से मुक्त होता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain some rules associated with Kamika Ekadashi vrat.