scorecardresearch

Kanwar Yatra 2025: कांवड़ यात्रा में शुद्धता की नई पहल, FSDA ने लिया एक्शन, ढाबे-दुकानों पर लगाने होंगे QR कोड

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध खानपान उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं. यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और जूस की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDSA) की टीमें गहन निरीक्षण कर रही हैं. दुकानदारों की पहचान उजागर करने के लिए स्टिकर्स लगाए जा रहे हैं. इन स्टिकर्स पर क्यूआर कोड भी मौजूद है, जिसे स्कैन करके श्रद्धालु या आमजन खाने-पीने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.