सुबह से ही कांवड़िये हरिद्वार में गंगा घाटों पर पहुंच रहे हैं. सुबह 6 बजे से ही कांवड़ियों का नजारा दिख रहा था. समय के साथ सैकड़ों की संख्या हजारों में बदल गई है. लोग कलश लेकर आ रहे हैं और जल भरकर निकलना शुरू हो चुका है. सोमवार को संख्या और बढ़ने की उम्मीद है. कई लोग सोमवार को जल चढ़ाना चाहेंगे, तो कई शिवरात्रि का इंतजार करेंगे. हर की पौड़ी पर गंगा के घाटों पर सनातन के रंग दिखाई दे रहे हैं. भगवा झंडों के साथ तिरंगा भी शान से लहरा रहा है, जिसमें राष्ट्रवाद का रंग भी दिखता है. उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भी भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे हैं.