इस साल कांवड़ यात्रा ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कांवड़ यात्रा के अंतिम दिन डाक कांवड़ यात्रियों की रफ्तार बेहद तेज रही. महज 24 घंटे के भीतर 56 लाख कांवड़ यात्री गंगा जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. पिछले 12 दिनों में हरिद्वार पहुंचने वाले शिव भक्तों की संख्या 4 करोड़ 13 लाख रही.