सावन का पावन महीना चल रहा है और महादेव के अभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा जारी है. हरिद्वार में गंगाजल लेने के लिए कांवड़ियों की भीड़ लगी हुई है. यहां सालाना कांवड़िया मेला चल रहा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. वे सावन के पहले सोमवार को भोले बाबा का अभिषेक करने वाले हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सनातन के साथ-साथ देशभक्ति के रंग भी दिख रहे हैं, जिसमें तिरंगा भी शामिल है. हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिस की तैनाती है और घुड़सवार पुलिस भी दिखाई दे रही है. उत्तराखंड पुलिस देहरादून और हरिद्वार में फर्जी साधुओं को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन काल नीमी' चला रही है. मुजफ्फरनगर से गुजरते हुए एक कांवड़िया ऐसा भी दिखा जो 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ अपने दांतों से खींचकर यात्रा पूरी कर रहा है. इस शिवभक्त का दावा है कि वह दांतों से फॉर्चूनर, स्कार्पियो कार और कैंटर गाड़ी भी खींच लेता है और 750 किलो वजन भी उठा लेता है. उसने कहा, "मैं दांतों से एक से एक जल ला रहा हूं गौ मादाराष्ट्र बनाने के लिए" इस कांवड़ यात्रा में सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल भी देखने को मिली है. आगरा के बाह कस्बे के दो मुस्लिम युवकों ने इस बार कांवड़ उठाई है.