सावन के महीने में भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवड़ यात्रा पूरे भक्ति और उत्साह के माहौल में चल रही है. इस यात्रा में पूरे के पूरे परिवार कांवड़ लेकर निकल पड़े हैं. छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी भोले की भक्ति में लीन हैं. एक दस साल का बच्चा, त्रिष, अपने बाबा, मम्मी, पापा, चाचा और चाची के साथ जल लेकर यात्रा कर रहा है. उसके बाबा, जिनकी उम्र 55 साल है, ने बताया कि यह उनकी दूसरी कांवड़ यात्रा है. कुछ भक्त 2002 से लगातार यात्रा कर रहे हैं. कई परिवार अपने छोटे बच्चों को प्रैम में बैठाकर यात्रा कर रहे हैं, बच्चों के लिए जूस और बिस्किट का भी इंतजाम है.