scorecardresearch

Kark Sankranti 2025: कर्क संक्रांति पर सूर्य का राशि परिवर्तन, जानें क्या होगा प्रभाव

सावन के छठे दिन श्रद्धालु महादेव की भक्ति में लीन हैं. इसी पावन महीने में सूर्य देव राशि परिवर्तन कर रहे हैं. सूर्य कर्क राशि में गोचर कर रहे हैं, इसलिए आज कर्क संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. पवित्र नदियों में श्रद्धालु स्नान, दान और पूजा पाठ कर रहे हैं. सावन का महीना शिव आराधना के लिए शुभ है, वहीं ज्योतिषीय नज़रिए से भी यह विशेष है। सूर्य हर 30 दिन में अपनी राशि बदलते हैं. जब सूर्य मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे सूर्य गोचर या कर्क संक्रांति कहते हैं. ज्योतिष के अनुसार सूर्य को आत्मा, पिता, मान, सम्मान और ऊर्जा का कारक माना गया है, जबकि कर्क राशि का संबंध चंद्रमा से है. सूर्य का कर्क राशि में गोचर ज्योतिषीय नजरिये से महत्वपूर्ण है. सावन में शिव आराधना और कर्क संक्रांति पर सूर्य का राशि परिवर्तन मिलकर एक अद्भुत संयोग बना रहे हैं.