scorecardresearch

Karthigai Deepam 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर तमिलनाडु में मनाया गया कार्तिकई दीपम उत्सव, मंदिर में लगाई गई दीप परिक्रमा

आज कार्तिक पूर्णिमा है और कार्तिक पूर्णिमा को पूरी आस्था के साथ देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. तमिलनाडु में कार्तिक पूर्णिमा पर कार्तिकई दीपम उत्सव मनाया गया. तमिलनाडु के सोर्नमलाई कथिरवेल मुरुगन मंदिर में महा दीप जलाया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान, दान-पुण्य और दीपदान का विशेष महत्व होता है. तमिलनाडु में इस पर्व पर मंदिर में दीप परिक्रमा भी लगाई गई.

Karthigai Deepam festival was celebrated on Kartik Purnima in Tamil Nadu. Watch the Video to know more.