scorecardresearch

Dev Deepawali: वाराणसी में राम मंदिर के थीम पर होगी देव दीपावली, लाखों दियों से रोशन होगा कोना-कोना

इस बार की देव दीपावली महोत्सव का आगाज़ 21 ब्राह्मण और 42 देव कन्याओं के हाथों महाआरती के साथ होगा. उसके बाद काशी के 84 घाट दीयों की रोशनी से जगमगा उठेंगे. जहां इस बार अयोध्या में रामलला के विराजने से पहले फूलों से सजा राम दरबार काशी के गंगा घाट की मनमोहक तस्वीरों में से एक होगा. तो वहीं दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा की महाआरती के दौरान हर बार की तरह इस बार भी वीर शहीदों को नमन किया जाएगा. लेकिन कुछ नए नामों के साथ.

In the Maha Aarti to be held at Dashashwamedh Ghat of Kashi, the theme has been prepared with flowers by combining the grand Ram temple being built in Ayodhya and the national flag tricolor. In which the reflection of spirituality and nationalism will be visible.