scorecardresearch

Kashmir Sharda Bhawani Temple: कश्मीरी पंडितों का इंतजार खत्म! 35 साल बाद खुला शारदा भवानी मंदिर, जानिए इसकी खासियत

कश्मीर के बडगाम जिले में कश्मीरी पंडितों का 35 साल का इंतजार खत्म हुआ है। यहाँ माता शारदा भवानी मंदिर के द्वार फिर से खोले गए हैं। 1990 में कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद से यह मंदिर वीरान पड़ा था। अब 35 साल बाद शारदा भवानी का मंदिर फिर से खोला गया है और इसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। बड़ी तादाद में स्थानीय लोग इस उत्सव में शामिल हुए। मंदिर परिसर में भगवान शिव की मूर्ति भी स्थापित की गई।