सावन का ये महीना जितना प्रिय भगवान शिव को है, उतना ही शिवभक्तों को भी है. उन्हें इस महीने का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. ख़ासकर कांवड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों के बीच काफ़ी उत्साह देखने को मिलता है. कांवड़ियों की इसी यात्रा को सफल बनाने के लिए दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में काफ़ी इंतज़ाम किए गए हैं.
Special arrangements have been made by the administration in many states including Delhi, UP, and Uttarakhand to make the journey of Kanwariyas successful. Watch the video to know more.