scorecardresearch

Jhansi Kedareshwar Temple: बुंदेलखंड के झांसी में महादेव का अनोखा मंदिर! गेट खुलने से पहले ही हो जाती है पूजा, क्या है इस मंदिर का रहस्या?

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मौरानीपुर में स्थित केदारेश्वर महादेव मंदिर एक रहस्य से जुड़ा है। मंदिर के पुजारी दावा करते हैं कि ब्रह्म मुहूर्त में कपाट खुलने से पहले ही कोई अदृश्य शक्ति महादेव की विधिवत पूजा अर्चना कर चुकी होती है। पुजारियों के अनुसार, "ब्रह्म मुहूर्त में आज तक कोई भी प्रथम पूजा नहीं कर पाया। उनके सिवा कोई अद्रस शक्ति जीसको आज तक किसी ने नहीं देख पाया ना किसी ने जान पाया कि कौन है?"