बाढ़ और बारिश के बीच बाबा केदारनाथ के भक्तों के लिए स्थिति में बदलाव आया है। केदारनाथ घाटी में मौसम साफ हो गया है। इसके बाद बाबा के दरबार में भक्तों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है। केदारनाथ में पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है और खिली धूप भक्तों को मिल रही है। हर हर महादेव और बाबा केदार के जयकारों से केदारनाथ धाम गूंज रहा है। बादलों के छटने के साथ ही भक्तों की उपस्थिति बढ़ी है।