केदारनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। केदारघाटी में इन दिनों मौसम बिल्कुल साफ है, जिसके बाद बाबा के दरबार में एक बार फिर से भक्तों का तांता लगने लगा है। केदारनाथ में पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है और खिली धूप भक्तों को सुकून दे रही है। केदारनाथ धाम हर हर महादेव और बाबा केदार के जयकारों से गूंज रहा है। बादलों के छटने के साथ ही भक्तों के चेहरे खिल उठे हैं। मौसम साफ होते ही बाबा केदार की यात्रा ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए यहां पहुंचने लगे हैं।