scorecardresearch

Onam Festival: केरल में ओणम पर KSRTC का विशेष यात्रा पास, कुन्नूर से गुंडलूपेट तक मुफ्त कर सकेंगे सफर

केरल में ओणम पर्व के अवसर पर केएसआरटीसी ने एक विशेष यात्रा पास की घोषणा की है. इस सुविधा का लाभ कुन्नूर से गुंडलूपेट के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को मिल रहा है. बड़ी संख्या में सैलानी इस पास का उपयोग करते हुए गुंडलूपेट के खूबसूरत फूलों के खेतों को देखने के लिए पहुंचे हैं. मानसून के मौसम में फूलों का मनमोहक दृश्य लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.