ईश्वर को पाने का सबसे सरल तरीका होता है भजन और कीर्तन. भजन और कीर्तन में वो शक्ति है जो और किसी तरीके में नहीं है. ज्योतिषी कहते हैं कि सही तरीक से ईश्वर का कीर्तन करने पर असाधारण लाभ मिलता है. श्रद्धापूर्वक भजन कीर्तन करने पर ईश्वर अपने भक्तों के साथ जल्दी जुड़ जाते हैं. और अपने भक्तों पर बुरी शक्तियों का आंच तक नहीं आने देते.
The easiest way to reach God is through Bhajan and Kirtan. Bhajan and Kirtan have that power which is not there in any other way. Astrologers say that chanting of God in the right way gives extraordinary benefits.