scorecardresearch

Ramlala Pran Pratishtha: 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान, जानें इससे जुड़ी रस्म और धार्मिक महत्व

अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 7 दिन पहले 16 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा. इसके बाद 22 जनवरी को महज 84 सेकेंड के अभिजीत मुहूर्त में भगवान रामलला की अचल मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सबसे पहले पीएम मोदी श्रीराम की प्रतिमा से पर्दा हटाएंगे.. फिर उनकी आंखों में काजल लगाएंगे. इसके बाद रामलला को आईना दिखाया जाएगा. क्या है प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी ये रस्म और इसका क्या धार्मिक महत्व है ये जानने के लिए हमने बात की काशी के उन्हीं कर्माकांडी विद्वान से जो इस खास पूजा में शामिल होने अयोध्या जाएंगे.

To know what is this ritual related to Pran Pratistha and what is its religious significance, we talked to the same ritualistic scholar from Kashi who will go to Ayodhya to participate in this special puja.