scorecardresearch

Makar Sankranti 2023: जानिए मकर संक्रांति से जुड़ी मान्यताएं, ये क्यों जुड़ा है सूर्य उपासना से

मकर संक्रांति पर धार्मिक मान्यता यह है कि आज के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. लोग सुबह से संगम के कई घाटों में स्नान कर पूजा अर्चना और दान आदि कर रहे हैं. आज के दिन काली वस्तुओ और खिचडी के दान का विशेष महत्त्व है. प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर बसे इस माघ मेला क्षेत्र में हर तरफ श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. हिंदू वैदिक संस्कृति में मकर संक्रांति का खास महत्व है. पूरे भारत में मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. ज्योतिष के अनुसार, इस दिन से ही सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है जिसके चलते यह दिन मनाया जाता है. माना जाता है कि इस त्योहार के पीछे बड़ा वैज्ञानिक कारण भी है. हिंदू धर्म में सभी प्रमुख खगोलीय परिवर्तनों का जश्न मनाया जाता है.

The religious belief on Makar Sankranti is that one attains salvation by taking a bath in the holy rivers on this day. People have been bathing in many ghats of Sangam since morning, offering prayers and making donations etc.