महादेव और नागदेवता की करें पूजा. प्स्नान करके भगवान शिव का स्मरण करें. पहले भगवान शिव का अभिषेक करें. भगवान शंकर को बेलपत्र और जल अर्पित करें. फिर शिवजी के गले में विराजमान नागों की पूजा करें. नागों को हल्दी,रोली,चावल और फूल अर्पित करें. इसके बाद चने,खील बताशे और कच्चा दूध अर्पित करें. घर के मुख्य द्वार पर गोबर, गेरू या मिट्टी से सर्प की आकृति बनाकर पूजा करें. आखिर में धूप, दीप से भगवान भोलेनाथ की आरती करें, प्रसाद बांटे और पूरे दिन फलाहारी रह कर शिव जी का स्मरण करते रहें.
In this video Jyotishacharya Prateek Bhatt is telling about what color clothes should be worn on Nagpanchami. Along with this, we are telling how Mahadev and Nag Devta should be worshiped on the day of Nagpanchami.