scorecardresearch

Sawan Somwar 2023: ज्योतिषाचार्य पंडित संजय शर्मा से जानिए सोमवती और हरियाली अमावस्या का महत्व, क्या है इनकी महिमा

इस वीडियो में ज्योतिषाचार्य पंडित संजय शर्मा से सोमवती अमावस्या और हरियाली अमावस्या के महत्व के बारे में बता रहे हैं. इसके साथ ही वह बता रहे हैं कि इस दिन किस तरह से शिव जी पूजा करनी चाहिए. सावन का आज दूसरा सोमवार है. आज सोमवती अमावस्या का भी दिन है यानी दोहरा शुभ संयोग और ये महासंयोग करीब 47 साल बाद बना है. आज के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. गंगा स्नान के बाद दान पुण्य करना विशेष फलदायी माना गया है. मान्यता ये भी है कि आज के दिन की पूजा अर्चना से भोलेनाथ भी विशेष प्रसन्न होते हैं.

Learn from Jyotishacharya Pandit Sanjay Sharma, along with the importance of Somvati Amavasya, he is also telling about Hariyali Amavasya. The bathing festival of Somavati Amavasya is considered to be of special importance. It is believed that taking a bath in Maa Ganga on this occasion removes all troubles. Wishes are fulfilled and salvation is attained.