scorecardresearch

Vivah Panchami: इस शुभ मुहूर्त पर करें भगवान राम और माता सीता का विवाह, जानें महाउपाय

विवाह पंचमी वही शुभ तिथि है, जब भगवान राम ने माता सीता के साथ विवाह रचाया था. इसलिए ये तिथि वैवाहिक जीवन के लिए बेहद शुभ मानी जाती है. ना केवल विवाह योग के लिए प्रयोग बल्कि सुखद वैवाहिक जीवन के प्रयोग भी आज के दिन कारगर होते हैं. अगर आप भी विवाह के पहले या बाद में होने वाली किसी समस्या से परेशान हैं. तो विवाह पंचमी की तिथि आपके लिए बेहद लाभकारी हो सकती है.

Vivah Panchami is the same auspicious date. When Lord Rama married Mother Sita. That's why this date is considered very auspicious for married life.