अमरनाथ गुफा में बर्फ की एक छोटी शिवलिंग सी आकृति प्रकट होती है जो लगातार 15 दिन तक रोजाना थोड़ी-थोड़ी बढ़ती रहती है. 15 दिन में बर्फ के इस शिवलिंग की ऊंचाई 2 गज से ज्यादा हो जाती है. चंद्रमा के घटने के साथ ही शिवलिंग का आकार भी घटने लगता है और चांद के लुप्त होते ही शिवलिंग भी अंतर्ध्यान हो जाता है. 15वीं शताब्दी में एक मुसलमान गड़रिये ने इस गुफा की खोज की थी.
The Amarnath Yatra is all set to commence on July 1. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain how Shivling is formed in Amarnath.