मकर संक्रांति पर स्नान और दान का बहुत महत्व है. इस दिन पितरों के लिए दान और आराधना का भी बहुत महत्व है. मकर संक्रांति के दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा या पवित्र नदियों में स्नान करने से जीवन के सभी पाप कट जाते हैं. इसके बारे में जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित विनोत भारद्वाज से.
On Makar Sankranti, Sun God enters Capricorn. With this, auspicious works start from this day. There is a belief regarding this day that by taking bath in the morning and donating in charity, all the sins are washed away.