scorecardresearch

कलश स्थापना में इन बातों का रखें ध्यान

कलश के बारे में ये जानना बेहद जरूरी है कि अगर आप उसे स्थापित करते हैं तो उसके नियमों का पालन जरूर करें. कलश की स्थापना वाले घर में सात्विकता होनी चाहिए. इसके समक्ष बैठकर मंत्र जाप करना चाहिए. बिना अनुष्टान की समाप्ति के कलश का मुख न खोलें. कलश कम से कम एक दिन और ज्यादा से ज्यादा दस दिन तक रख सकते हैं. प्रयास करें कि मिट्टी का कलश ही स्थापित किया जाए. जानिए कलश स्थापना से जुड़ी सावधानियां.

In this video, we explain the significance of Kalash and the precautions to take during Kalash Sthapna.