scorecardresearch

Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से मन शांत और शरीर होता है स्वस्थ, जानिए एकादशी व्रत के नियम

उत्पन्ना एकादशी का व्रत करते हुए भी कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. मन की शक्ति के साथ जब भक्ति का मेल हो जाता है. तो भगवान भी भक्त की सुनने को मजबूर हो जाते हैं. उत्पन्ना एकादशी का व्रत रखने से मन शांत होता है, शरीर स्वस्थ होता है और ये व्रत ह्रदय को शुद्ध करता है. उत्पन्ना एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु जी की पूरे भक्ति भाव से पूजा करने का विधान है. इस दिन ब्रह्म समय में भगवान को फूल, धूप, दीप, और अक्षत से पूजा करनी चाहिए.

While fasting on Utpanna Ekadashi, many things should be kept in mind. On the day of the Utpanna Ekadashi fast, there is a law to worship Lord Vishnu with full devotion.